South Africa won the toss and elected to field against Sri Lanka in Match 35 of ICC World Cup 2019 at the Riverside Cricket Stadium on Friday. Dwaine Pretorious and JP Duminy have replaced Lungi Ngidi and David Miller in South Africa's playing XI whereas Suranga Lakmal comes in for Nuwan Pradeep in the Sri Lanka squad.
विश्वकप 2019 का 35वां मैच श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड स्टेडियम में खेला गया, इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए श्रीलंका को हल्के में लेने की भूल टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस नहीं कर सकते। श्रीलंका ने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराया था और टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ दक्षिण अफ्रीका को भी पटखनी देने को तैयार है। श्रीलंका के लिए यह मैच करो या मरो का मुकाबला है और ऐसे में वह हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।
#WorldCup2019 #SLvsSA #SrilankavsSouthAfrica